Highlights

इंदौर

दो लोगों ने की खुदकुशी

  • 18 Sep 2021

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में में रहने वाले एक बुजुर्ग टेलर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । वह रीड की हड्डी की बीमारी की वजह से तनाव में था। वहीं एक अन्य ने भी खुदकुशी कर ली।
एमआईजी पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सुरेश पिता हीरालाल निवासी नेहरूनगर अटल द्वार है। सुरेश पेशे से टेलर था। वह अविवाहित था और अकेला रहता था। परिचित अविनाश के अनुसार उसकी रीढ़ की हड्डी खराब हो गई थी । बीमारी की वजह से वह अवसाद में चला गया था। कल उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एमआईजी पुलिस ने मर्ग कायम किया है। इसी प्रकार राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नं. 103 में रहने वाले पूनम पिता हरचंद को भी परिजन फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूनम मूलरूप से खरगोन जिले का रहने वाला था, उसने यह कदम क्यों उठाया, यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिसने मर्ग कायम किया है।