Highlights

इंदौर

दो लोगों से आनलाइन धोखाधड़ी,  70 हजार से ज्यादा की लगाई चपत, हरियाणा का आरोपी पकड़ाया

  • 20 Sep 2023

क्रेडिट कार्ड विभाग का सदस्य बनकर भेजी थी फर्जी लिंक
इंदौर। क्रेडिट कार्ड विभाग के नाम से फोन कर दो लोगों से 70 हजार से ज्यादा की आन लाइन ठगी करने वाले हरियाणा के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने वाली फर्जी लिंक से कई लोगों से धोखाधड़ी की वारदात करना स्वीकार किया है।
क्राइम ब्रांच को सानिध्य तिवारी द्वारा शिकायत की गई थी कि बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर लिंक भेजते हुए बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर 24,311  रुपए की धोखाधड़ी की गई है। क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया और मामले में जांच शुरू की। इसी बीच एक अन्य आवेदक अंशुल के साथ क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के नाम से भी इसी तरह लिंक भेजकर  48,623 रुपए की ऑनलाइन धोखाधडी की गई थी, इसकी भी शिकायत पहुंची। क्राइम ब्रांच टीम ने जांच करते हुए आरोपियों की तकनीकी जानकारी निकालते आरोपी विशाल कुमार,फरीदाबाद,हरियाणा को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने स्वयं को उक्त फ्राड में उपयोग की गई आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने वाली फर्जी लिंक का डेवलपर होना स्वीकारा जिसके माध्यम से कई लोगो के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी से अन्य मामलों की जानकारी ली जा रही है।