इंदौर। विजयनगर पुलिस के हत्थे चार आरोपी लगे है। आरोपियों ने दो अलग अलग लूट की वारदात को अजांम दिया था। एक लूट में पीडि़त महिला खुद पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज लेकर पहुंची थी। पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करेगी।
विजयनगर पुलिस के मुताबिक सीमा पति अरूण निवासी स्कीम नंबर 54 के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात की। सीमा ने बताया कि जब वह नजदीक की शॉप पर ड्रायफूट लेने जा रही थी तो उस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके हाथ से पर्स छीना। जिसमें 5 हजार रूपये ओर मोबाइल था। सीमा ने पुलिस को यह भी बताया था कि उसके पास आरोपियों के फुटेज है। इसके आधार पर पुलिस ने जीशान ओर उसके दोस्त अभिषेक को पकड़ा है। आरोपियों के पास से लूटा गया माल बरामद हुआ है।
इसी प्रकार विजयनगर इलाके में सिक्योरिटी कंपनी में कम्प्यूटर आपरेटर नितीन नामदेव के साथ मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे के लगभग कान्यकुंज कालेज के यहां बाइक सवार बदमाशो ने मोबाइल लूट की। इस मामले में विजयनगर पुलिस ने रोहित पुत्र बाबूलाल निवासी बाणगंगा ओर अमित पुत्र शेरसिंह निवासी मारूति नगर को पकड़ा है। आरोपियों के पूर्व के अपराध है। दोनो मोबाइल लूटने के बाद सीसीटीवी में कैद हुए थे। इसके बाद पुलिस ने पहचान कर उन्हें दबोच लिया।
इंदौर
दो लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, महिला का पर्स छीनने वालो को पकड़ा,कम्प्यूटर आपरेटर का मोबाइल लूटने वाले भी धराए
- 03 Nov 2023