Highlights

देश / विदेश

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से राहत, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम से हाल बेहाल

  • 11 Sep 2021

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार देर रात से हो रही झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली हैं, लेकिन जगह-जगह हुए जलजमाव और ट्रैफिक जाम से हाल बेहाल हो गया है। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के निचले इलाकों समेत आईटीओ, राजघाट, धौलाकुआं, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई जगहों पर जलभराव होने के चलते सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सभी जगह अंडरपासों में पानी भर गया है। इसके चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के आगे नगर निगमों द्वारा किए गए पानी निकासी के बंदोबस्त और दावे भी ध्वस्त हो गए।
मौसम विभाग ने अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की थी। इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी। 
आईएमडी ने ट्वीट किया, "अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (2 सेमी तक) होने की संभावना है। अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम वर्षा (3-5 सेमी) की भी संभावना है।" 

साभार - लाइव हिन्दुस्तान