नई दिल्ली। इन दिनों देश के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार को ठंड के साथ लोगों को कोहरे की भी मार झेलनी पड़ी। हालात ये रहे कि दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह 100 से भी ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की स्थिति रही, जिससे हवाई सेवाओं का परिचालन प्रभावित हुआ।
इंडिगो एयरलाइंस ने सुबह 5.04 बजे सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहने की अपील की। एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सुबह 5.52 बजे एक्स पर एक पोस्ट में बताया, 'घने कोहरे के कारण उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है, हालांकि, कैट III नियम अनुपालन वाली उड़ानें दिल्ली एयरपोर्ट से संचालित हो रही हैं।' गौरतलब है कि कैट III अनुपालन कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान संचालन की अनुमति देता है।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार डॉट कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। डायल ने यात्रियों से उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करने को कहा और यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद भी जताया। इंडिगो ने कहा, 'हमारी सलाह हैं कि आप हवाई अड्डे तक की अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें क्योंकि दिल्ली में कोहरे की स्थिति के कारण दृश्यता कम है और यातायात धीमा हो गया है।' राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) से हर दिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है।
शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता शून्य हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 'घने कोहरे' के साथ 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
साभार अमर उजाला
दिल्ली
दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी, ये ट्रेनें भी हुईं लेट
- 10 Jan 2025