इंदौर। दिल्ली में कोहरे का असर देशभर की विमान सेवाओं पर दिखाई दे रहा है। बुधवार को बेंगलुरु में कोहरे के कारण बेंगलुरु-इंदौर उड़ान निरस्त हो गई। दक्षिण भारत और दिल्ली में कोहरे के कारण 20 से अधिक उड़ानें देरी से आईं-गईं। गत तीन दिन से हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। अब दक्षिण भारत में भी कोहरा होने से बेंगलुरु से इंदौर आने वाली इंडिगो की 6ई6743 निरस्त हो गई, वहीं इंडिगो की 6ई902 दिल्ली-इंदौर उड़ान 2.20 घंटे देरी से इंदौर पहुंची। हैदराबाद उड़ान भी एक घंटा देरी से इंदौर पहुंची। करीब 20 विमानों का शेड्यूल गडबड़ा गया। उड़ानें निरस्त होने और घंटों लेट होने से सबसे अधिक परेशानी यात्रियों को उठानी पड़ी। विमान कंपनियों ने उड़ानें लेट होने की जानकारी नहीं दी।
एमपीपीएससी के छात्र को कोचिंग में अटैक, अस्पताल में मौत
इंदौर। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र को कोचिंग में ही दिल का दौरा पड़ा था। उसको अस्पताल में भर्ती किया लेकिन मौत हो गई। घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है। रगोली सागर निवासी 18 वर्षीय राजा पुत्र माधव लोधी सर्वानंद नगर में किराये से रहता था। वह बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई के साथ एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। भंवरकुआं क्षेत्र में ही वह कोचिंग जाता था। बुधवार दोपहर कोचिंग में ही उसके सीने में दर्द हुआ तो साथी टावर चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए। डाक्टर ने उपचार किया और आइसीयू में रखा। शाम को राजा की मौत हो गई। गुरुवार को छात्र के शव का जिला अस्पताल में पीएम करवाया गया।
45 वर्षीय महिला का शव मिला
इंदौर। महू के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाली खान कॉलोनी में मंदिर के पास एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। साथ ही इंदौर से फोरेंसिक विभाग की टीम भी महू पहुंची। टीम मौके से कुछ सैंपल अपने साथ ले गई। कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि महिला की उम्र करीब 40 से 45 साल लग रही है। साथ ही महिला के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले है। महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पूरा मामला पीएम होने के बाद ही सामने आएगा। इधर मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच रहे हैं।
निजी कंपनी के अफसर के यहां चोरी:सिकलीगर ओर सुनार पकड़ाया
इंदौर। पलासिया इलाके में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक सिकलीगर और सुनार को पकड़ा है। सिकलीगर ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पलासिया पुलिस के मुताबिक कुंदन सिंह सिकलीगर निवासी 761 आकाश नगर द्वारकापुरी इन्दौर को गिरफ्त में लिया गया, जिसने पूछताछ में अपने साथी समित सिकलीगर के साथ मिलकर पलासिया इलाके में निजी कंपनी के अफसर के यहां चोरी की। आरोपियों ने चोरी के जेवर हेमेन्द्र पांडे निवासी द्वारकापुरी को बेच दिए। सुनार को भी गिरफ्त में लेकर 104 ग्राम सोने का बिस्किट व सोने की अंगूठी को जब्त किया गया । वही कुछ नकदी कुंदन के पास भी मिले। पुलिस ने अभी तक आरोपी से करीब 8 लाख का सोना जब्त किया है।