नई दिल्ली. इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर दिल्ली में फिलस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने शुक्रवार को 50 से अधिक छात्रों और सिविल सोसाइटी के लोगों को फिलिस्तीन के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारी अलग-अलग जत्थों में जंतर-मंतर पर पहुंचे थे और बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "चूंकि प्रदर्शनकारियों के पास अनुमति नहीं थी, इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया. उन्हें दिल्ली के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में रखा गया है"
प्रदर्शनकारियों ने "फिलिस्तीन को फ्री करो" के नारे लगाए और दोनों देशों के बीच तत्काल युद्धविराम की मांग की, 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से दोनों देशों में युद्ध जारी है. इजरायल के जवाबी हमलों में हजारों लोग अब तक मारे गए हैं.
इजराइल के जवाबी हमलों के बाद गाजा में हर तरफ मलबा ही नजर आ रहा है जो वैश्विक चिंताएं बढ़ा रही हैं. प्रदर्शनकारियों ने फिलस्तीन के पक्ष में नारे लगाते हुए जंतर-मंतर की ओर मार्च करने की कोशिश की. जब प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर पहुंचे तो अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया और थाने ले आए.
साभार आज तक
दिल्ली
दिल्ली के जंतर- मंतर पर फिलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले 50 लोगों को लिया हिरासत में
- 28 Oct 2023