नई दिल्ली. दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. सेक्टर-2 में स्थित इस फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फैक्ट्री के अंदर केमिकल होने की वजह से आग ने तेजी से पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है.
एक दिन पहले ही दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल पंप के पास भीषण आग लग गई थी. इस आग की चपेट में आकर एक बोलेरो गाड़ी धूं-धूं कर जल गई थी. मौके से उठती आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े थे. लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही अपने स्तर पर भी आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी थी.
घटना ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र की थी. ग्रेटर नोएडा इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास केमिकल से भरे कुछ ड्रम रखे हुए थे. आग सबसे पहले इन केमिकल से भरे ड्रम में ही लगी. तेज हवा के झोंको के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया था. जिस जगह आग लगी थी, वहां पेड़-पौधे भी थे. आसपास बड़ी मात्रा में सूखे पत्ते भी झड़कर फैले हुए थे और घास-फूस भी थी. इसकी वजह से आग बहुत तेजी से फैली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था और पास ही खड़ी एक बोलेरो गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया था.
साभार आज तक
दिल्ली
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
- 16 Feb 2023