Highlights

दिल्ली

दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में महिला स्टाफ ने पुलिस को सौंपी रिकॉर्डिंग

  • 25 Dec 2023

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी स्थित सरकारी अस्पताल में संविदा पर कार्यरत तीन महिला कर्मचारियों ने अपनी कंपनी के अधिकारियों पर कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िताओं की शिकायत पर मंगलवार को छेड़छाड़, धमकी देने और मारपीट करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों महिला कर्मियों ने थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिसके अनुसार, 17 से 19 दिसंबर के बीच उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वे संविदा पर निजी कंपनी के जरिये बुराड़ी अस्पताल में तैनात हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरी से निकालने की धमकी देकर कंपनी के मैनेजर राजकुमार और तीन सुपरवाइजर नीरज, आदर्श व दीपक ने उनके साथ यौन शोषण किया। विरोध करने पर तीनों को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट भी की। इसे लेकर महिला कर्मचारियों ने बुराड़ी अस्पताल और थाने पर हंगामा किया। महिलाओं ने कुछ रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी, जिनमें कुछ आरोपी इन महिलाओं से फोन पर आपत्तिजनक बात कर रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुराड़ी थाना प्रभारी व अस्पताल के एमएस को नोटिस भेजकर मामले में जांच रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाकर जल्द से जल्द जांच करने का आदेश दिया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान