Highlights

दिल्ली

दिल्ली : ब्रह्म शक्ति अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, एक मरीज की मौत की आशंका

  • 11 Jun 2022

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित ब्रह्म शक्ति अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शनिवार सुबह आग लग गई। इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को नियंत्रित करने में जुट गईं। सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन वेंटिलेशन पर भर्ती एक मरीज को नहीं बचाया जा सका। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हो गई है। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
साभार अमर उजाला