Highlights

दिल्ली

दिल्ली में चाकू मारकर 16 साल के लड़के की हत्या...

  • 06 Nov 2024

नई दिल्ली. नई दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मंगलवार की शाम को 16 साल के किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शाम करीब 8:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) में कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक किशोर पर कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया है. उसे पेट पर कई बार चाकू मारा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल किशोर को नजदीकी जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मुस्तफाबाद के निवासी के रूप में की गई है. इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
साभार आज तक