नई दिल्ली. दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर केबल चोरी की घटना सामने आई है, जिससे मेट्रो के परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है. ब्लू लाइन मेट्रो आज देरी से चल रही है. ये सबसे बिजी मानी जाने वाली लाइन है. पीक टाइम में इसका असर और भी ज्यादा देखने को मिलेगा. लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
केबल की चोरी की घटना द्वारका से वैशाली/नोएडा लाइन पर कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच रात के वक्त हुई है, जब मेट्रो सेवा समाप्त हो चुकी थी. स्टेशनों के विपरीत ट्रैक क्षेत्र सीसीटीवी कवरेज में नहीं था, वहीं जिस क्षेत्र से केबल चोरी हुई, वह औद्योगिक क्षेत्र से सटा हुआ है, अंधेरा होने के कारण स्टेशन के सीसीटीवी में भी ज्यादा कुछ कैद नहीं हुआ है. इसके चलते पूरे दिन ब्लू लाइन पर परिचालन प्रभावित रहेगा.
डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा. इससे पहले अगस्त महीने में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. तब रेड लाइन पर केबल चोरी की घटना हुई थी. उस वक्त झिलमिल से मानसरोवर पार्क के बीच मेट्रो कॉरिडोर पर सिग्नल का केबल चोरी हुआ था. इस वजह से दिलशाद गार्डन से शहादरा तक का रूट प्रभावित रहा था.
साभार आज तक
दिल्ली
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर केबल चोर चुरा ले गए तार

- 05 Dec 2024