Highlights

दिल्ली

दिल्ली में पालतू कुत्ते के भौंकने पर पड़ोसी ने मालिक को जमकर पीटा, तीन घायल

  • 04 Jul 2022

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पश्चिम विहार इलाके में पालतु कुत्ते के भौंकने के बाद एक व्यक्ति ने उस कुत्ते और उसके मालिक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान बचाने आए परिवार के अन्य सदस्यों को भी पड़ोसी ने जमकर पीटा। 
हमले में पीड़ित परिवार के 3 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कुत्ते के मालिक का कहना है कि उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है, अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। घायलों का इलाज जारी है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि कुत्ते के मालिक रक्षित के बयान पर पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जारी है।
साभार अमर उजाला