नई दिल्ली। मोहन गार्डन इलाके में पुलिस ने हेरोइन की तस्करी में तीन युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 12 करोड़ रुपये की हेरोइन मिली है। वहीं मोहन गार्डन थाना पुलिस ने एक अन्य मामले में एक नाइजीरियाई युवक को हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2.70 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर धंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महावीर एंक्लेव निवासी शिवानी, मोहन गार्डन निवासी प्रीति और ओम विहार निवासी किरण के रूप में हुई है। सिटी सोनीपत हरियाणा थाने में दर्ज एक फर्जीवाड़ा के मामले की जांच के लिए हरियाणा और मोहन गार्डन थाना की पुलिस संयुक्त टीम भगवती गार्डन पहुंची। पुलिस टीम को देखकर तीन युवती वहां से भागने लगी। पुलिस टीम ने पीछा कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। उनके पर्स की तलाशी के दौरान शिवानी के कब्जे से चार सौ ग्राम, किरण के कब्जे से 424 ग्राम और प्रीति के कब्जे से 439 ग्राम हेरोइन मिली।
जांच में पता चला कि तीनों युवती हेरोइन की तस्करी में लिप्त है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनके कब्जे से बरामद 1263 ग्राम हेरोइन की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर यह जानने की कोशिश कर रही है कि धंधे में कौन लोग शामिल है और उन्हें हेरोइन का खेप कौन मुहैया करवाता है।
वहीं एक अन्य मामले में मोहन गार्डन थाना पुलिस से हेरोइन की तस्करी में नाइजीरिया के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि विदेशी युवक हेरोइन का खेप लेकर गंदा नाला के पास आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 2.70 ग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान नाइजीरिया निवासी जैफरी रॉबर्ट के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि वह पहले से ही हेरोइन तस्करी में लिप्त है। पुलिस इस घंधे से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
दिल्ली में 14.70 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन युवती और एक नाइजीरियाई युवक गिरफ्तार
- 04 Feb 2022