Highlights

देश / विदेश

दिल्ली : शकरपुर से 5 संदिग्ध गिरफ्तार

  • 07 Dec 2020

 नई दिल्ली। दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर से बताए जा रहे हैं। डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के आतंकी संगठन से लिंक जुड़ते दिख रहे हैं। इनके पास से हथियार और दूसरी सामग्री बरामद की गई है।
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर (शकरपुर) इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और संदिग्धों के बीच फायरिंग हुई जिसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल 13 राउंड फायरिंग हुई। स्पेशल सेल आगे की जांच में जुटी है। पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
credit- navbharat times