Highlights

उत्तर-प्रदेश

दिल्ली से बिहार जा रही बस एक्सप्रेस वे पर धधक उठी

  • 04 Nov 2024

हाथरस. दिल्ली से बिहार के सुपौल जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस में आग लगने की घटना सामने आई है. बादसा उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुआ है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान यात्रियों और बस चालक-परिचालक ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.
हादसा हाथरस जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव मिढावली के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के वजीराबाद से एक डबल डेकर बस रात करीब 8 बजे यात्रियों को लेकर बिहार के सुपौल जा रही थी. इस बस में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग बस की छत पर रखे हुए सामान की वजह से लगी. आग की लपटों को उठता देख बस में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई. इस बीच यात्रियों ने तत्काल बस को रुकवाया और कूदकर अपनी जान बचाई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
बता दें कि जब तक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी. इस दुर्घटना के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा. आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इस घटना ने एक बार फिर लंबी यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. शुक्र है कि हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई, लेकिन समय रहते बचाव कार्य न होता तो नतीजा कुछ और हो भी सकता था. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 
साभार आज तक