नई दिल्ली. गुरुवार को महंगाई के मोर्चे पर एक बड़ा झटका लगा है. सुबह-सुबह ही दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. CNG के दाम 1 रुपये तक बढ़ाए गए हैं और इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. अन्य नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में भी कीमतें में इसी दर से बढ़ाई गई हैं.
CNG की नई कीमतें आज यानी 23 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं. दिल्ली के अलावा गौतम बुद्धनगर के नोएडा में सीएनजी की कीमत 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं ग्रेटर नोएडा में ये 79.20 रुपये से बढ़कर 80.20 रुपये में मिलेगी. बात करें दिल्ली से सटे गाजियाबाद की तो यहां भी इसकी कीमत 79.20 रुपये प्रति किलो की जगह अब 80.20 रुपये हो गई है और यही रेट हापुड़ में भी होंगे. रेवाड़ी में CNG Price अब तक 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम थे, जो बढ़कर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं.
साभार आज तक