इंदौर। सूने मकान में घुसे चोर यहां से दुल्हन के जेवरात सहित नकदी भी चुरा ले गए। वारदात खातीवाला टैंक इलाके की है। जहां परिवार में बेटी की शादी थी और वारदात हो गई।
पुलिस के अनुसार सांई पैराडाईज निहालपुर मुंडी में रहने वाली फरियादी फरिदा भोपाली पति अतहर अली ने बताया कि घर पर बेटी की शादी थी। इसके चलते वह पति के साथ तीन दिने से खरीदारी और रिश्तेदारों के यहां निमंत्रण देने में व्यस्त थे। घर पर बेटी और दादी रहती थी। जो रात में दुसरे मकान में विश्राम करने जाते थे। इस दौरान घर पर ताला लगा रहता था। इसी का फायदा उठाकर गत 16 दिसंबर की रात बदमाश घर में घुसे और तिजोरी में रखा 1 ब्रेसलेट,3जोडी कान के टाप्स ,7 चुडियां,1 हार ,1 चेन , उक्त सभी सामान सोने का वहीं 1 कैमरा,1 वाच, नगदी 1लाख रुपये की नगदीे ले उड़े। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
यहां भी हुई वारदातें
इसी प्रकार एरोंड्रम थाना क्षेत्र का है। 95 बी अशोक नगर में रहने वाले आशीष पिता स्वतंत्रमोहन जैन ने रिपोर्ट लिखाई कि उनकी खजराना में मोबाइल की शॉप है। कल वह पत्नि और बच्चो को ससुराल छोड़कर आया था। इसके बाद फिर दुकान पहुंचा। रात को जब घर लौटा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी देखी तो उसमें रखी एक जैंन्टस अंगूठी ,एक हार सेट , एकचेन , एक जोड टोप्स ,एक जोड बच्चे के कड़े उक्त सभी सामना सोने का वहीं चांदी की तीन जोड पायजेब ,तीन जोड बिछिया, तीन जोड बच्चे के कड़े और नगदी करीब 01 लाख 50 हजार रूपये गायब थे। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कियाहै। वहीं राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अनिल पिता कै.सतपाल सबरवाल निवासी 121 अमितेष नगर स्कीम नम्बर 59 के यहां से भी अज्ञात बदमाश गत् 19 दिसबंर को अज्ञात बदमाश मकान का ताला तोडकर यहां कई सामान चुरा ले गए। तीनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
इंदौर
दुल्हन के जेवरात सहित नकदी ले भागे चोर
- 21 Dec 2021