Highlights

दिल्ली

देवर ने भाभी से झगड़ा होने के चलते भतीजी की कर दी हत्या

  • 24 Sep 2024

नई दिल्ली। दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने भाभी से झगड़ा होने के चलते भतीजी का ही अपहरण कर लिया और कथित रूप से उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला दिल्ली के नरेला का है. पूरे मामले में न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के नरेला इलाके में चार साल की बच्ची का उसके चाचा ने कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के सीतापुर से की गई है. वहीं, बच्ची का शव सोमवार की सुबह उसके घर के पास एक जंगल में मिला. पीड़िता के पिता ने स्थानीय पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि बच्ची रविवार रात को लापता हो गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बच्ची के चाचा ने उसकी मां से लड़ाई होने के चलते अपहरण कर लिया था. 
साभार आज तक