इंदौर। संक्रमण कम होते ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) ने शैक्षणिक संस्थानों को आफलाइन पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कालेज और विश्वविद्यालय में कक्षाएं लगाई जाएगी। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के विभाग ने बीस फरवरी से आफलाइन कक्षाएं लगाने का फैसला किया है। कुछ विभागों ने छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में उपस्थित रहने के लिए बुलाना शुरू कर दिया है। जबकि अभिभावक भी विश्वविद्यालय से होस्टल में कमरा आवंटित करवाने के लिए आवेदन रहे है। अधिकारियों के मुताबिक विभागों ने कक्षाओं, इंटरनल, प्रैक्टिकल और परीक्षा को लेकर शेड्यूल बना लिया है।
कोरोना की तीसरी लहर के चलते दिसंबर से संचालित हो रही कक्षाओं को शैक्षणिक संस्थानों ने जनवरी में बंद कर दिया था। आफलाइन कक्षाएं नहीं होने से विद्यार्थी अपने-अपने घर चले गए थे। मगर अब संक्रमण दर कम होने से एक बार फिर कालेज और विश्वविद्यालय में रौनक लौटने वाली है। तीन दिन पहले विभागाध्यक्षों ने बैठक रखी और शैक्षणिक सत्र को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक कुछ विभागाध्यक्षों ने 60 दिन में सिलेबस पूरा करने पर जोर दिया। इस बीच इंटरनल-प्रैक्टिकल भी होंगे। विश्वविद्यालय ने मई दूसरे सप्ताह से परीक्षा करवाने पर सहमति बनाई। कुछ विभाग बीस और कुछ विभागों ने पच्चीस से कक्षाएं शुरू करने वाले है। विद्यार्थियों को वाट्सअप पर कक्षाओं के बारे में जानकारी दी है। ज्यादातर छात्र-छात्राओं ने आफलाइन कक्षा पर सहमति जताई है।
इंदौर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में 20 फरवरी से आफलाइन पढ़ाई, संक्रमण कम होने के बाद लिया फैसला
- 16 Feb 2022