Highlights

मनोरंजन

दिवंगत ऐक्टर श्रीराम लागू को लेकर माधुरी दीक्षित ने किया ऐसा ट्वीट, हो गईं ट्रोल

  • 19 Dec 2019

हिंदी और मराठी फिल्मों के मशहूर ऐक्टर श्रीराम लागू का हाल ही में पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से जहां सिने प्रेमियों को गहरा धक्का लगा, तो वहीं उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए याद भी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई फिल्मी हस्तियों ने श्रीराम लागू को श्रद्धांजलि दी।
श्रीराम लागू को याद करते हुए माधुरी दीक्षित ने भी एक ट्वीट किया। बस फर्क सिर्फ इतना था कि वह थोड़ा लेट हो गईं। बस फिर क्या था इसी बात पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।