Highlights

दिल्ली

द्वारका में एक भूमिगत पार्किंग में आग लगी

  • 30 May 2022

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में मैन मटियाला रोड पर एक इमारत की भूमिगत पार्किंग में रविवार रात आग लग गई। इससे बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल विभाग ने 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जिनमें पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली कि द्वारा में मैन मटियाला रोड पर एक इमारत की भूमिगत पार्किंग में आग लग गई है। इसके बाद मौके पर 10 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने 52 लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें से पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
विभाग ने बताया कि रात में ही आग बुझा दी गई थी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
साभार अमर उजाला