इंदौर। दीपपर्व पर बाजारों में उमडऩे वाली ग्राहकों भी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की विशेष तैयारी की है। इसके चलते ट्राफिक के 550 तो जिला पुलिस के 800 जवान बाजार के साथ ही अन्य स्थानों पर तैनात रहेंगे।
डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि दीप पर्व पर तीन दिनों तक बाजारों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके चलते जहां भीड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखी जा रही है। वहीं सादी वर्दी में भी महिला और पुरूष पुलिसकर्मी चेन, पर्स, मोबाइल आदि चुराने वालों को पकडऩे के लिए तैनात किए हैं। थानों के अलावा जिला पुलिस बल के 800 जवान तैनात किए गए हैं। इन जवानों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी थानों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भी बाजार में लगातार गश्त करें और ड्यूटी कर रहे जवानों से संपर्क कर जानकारी लेते रहें। वहीं सीएसपी और एएसपी भी अपने-अपने सर्कल में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
राजवाड़ा नो व्हीकल झोन
शहर बाजारों बाजारों में खरीदी करने आने वाले लोगों को परेशानी से बचाने और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए 550 जवान तैनात किए जाएंगे। पुलिस द्वारा तीन दिन के लिए राजवाड़ा क्षेत्र को नो व्हीकल झोन घोषित किया जाएगा। राजवाड़ा के अलावा इसके आसपास के बाजार बर्तन बाजार, मारोठिया, सराफा सहित अन्य स्थानों पर किसी भी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन बाजारों में आने वालों को अपने वाहन रिवर साइड रोड, मच्छी बाजार, हरसिद्धी माता मंदिर सहित पार्किंग के लिए अन्य चिह्नित स्थानों पर पार्क करने होंगे।
इंदौर
दिवाली पर ट्राफिक के 550 तो जिला पुलिस के 800 जवान संभालेंगे सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था
- 01 Nov 2021