इंदौर। तिलकनगर में दीपावली के दिन हुए झगड़े के दो दिन बाद एक गैंग ने प्लानिंग के साथ युवकों पर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। इस हमले में दो युवकों की हालत गंभीर है। जबकि कुछ को मामूली चोटें आई है। वहीं लोगो ने मौके पर भागकर अपनी जान बचाई।
मामला तिलक नगर के आईडीए मल्टी का है। यहां आनंद पिता राजू शर्मा और अनिल पिता राजेश विश्वकर्मा पर अमन गिरी, श्रवण हिवराड़े सहित अन्य आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि आरोपियों ने आनंद के पेट, पीठ और जांघ पर चाकू मारे। वहीं अनिल बचाव करने गया तो उसे भी कमर और पीठ पर चाकू मार दिए। इस दौरान आनंद का भाई यश, जीतू, अजय और दिलीप के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की उन्होंने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
दीपावली के दिन रोका था
आनंद के परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी दीपावली के दिन पटाखे जलाकर फेंक रहे थे। इस पर आनंद ने उसे रोका। दोनों के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान एक दूसरे से हाथापाई की नौबत भी आ गई। रहवासियों ने समझाकर दोनों पक्ष को अलग-अलग कर दिया। इसके बाद से लगातार आरोपी इलाके में रेकी कर रहे थे। इसके बाद रात में आनंद और उसके दोस्त बाहर बैठे तब ही उन पर प्लानिंग के साथ हमला किया गया।
इंदौर
दिवाली पर हुआ झगड़ा, दो दिन बाद गैंग के साथ हमला, दो गंभीर
- 16 Nov 2023