भोपाल ।अयोध्या नगर में शराब कारोबारियों ने पुलिसकर्मी पर डंडों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी कल्याण सिंह रात एक बजे शराब दुकान बंद कराने पहुंचा था। इससे नाराज होकर आरोपी अजीत द्विवेदी और भूपेंद्र सेंगर ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे कार सवार ने वीडियो बना लिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला कर रहे हैं। पुलिसकर्मी बचने की कोशिश करता है, लेकिन आरोपी उसे सड़क पर गिरा देते हैं।
आरक्षक कल्याण सिंह ने पुलिस को बताया कि जब आरोपियों को दुकान बंद करने और शराब नहीं पीने के लिए कहा, तो सभी ने बदतमीजी की, तभी आरोपियों में शामिल अमित बोला- रोज दुकान बंद करने आ जाता है। तुझे आज जान से ही खत्म कर देता हूं। इसके बाद अमित गाड़ी में से डंडा निकालकर लाया और जान से मारने की नीयत से सिर में मारा, जिसे सीधे हाथ से पकड़ा, तो डंडा हाथ की उंगलियों में लगा। अजीत दुबे ने जान से सिर में दूसरा डंडा मारा जो मुंह में लगा, इससे मुंह से खून निकलने लगा। इतना ही नहीं तीनों ने गालियां भी दीं। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी अजीत और सचिन को गिरफ्तार किया है।
भोपाल
दो शराब कारोबारियों ने पुलिसकर्मी को डंडों से मारा, शराब दुकान बंद कराने से नाराज थे
- 23 Aug 2023