इंदौर। तेजाजीनगर थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई कराई है। टीआइ आरडी कावना ने बताया कि बदमाश 38 वर्षीय सतपाल पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी सरकारी स्कूल के पास ग्राम माचला और 40 वर्षीय सरदार पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम रालामंडल शराब के अवैध कारोबार में लंबे समय से लिप्त है।
आरोपितों के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हो चुके हैं। उनके अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए जिलाबदर का प्रकरण तैयार कर कलेक्टर को 6 मार्च 2021 को भेजा था, 29 दिसंबर को दोनों आरोपितों के खिलाफ जिलाबदर आदेश जारी किया गया। उन्हे आगामी छह माह के लिए इन्दौर व उससे लगे हुए अन्य सीमावर्ती जिले उज्जैन, देवास, धार, खरगोन, खंडवा जिले की राजस्व सीमा से बाहर रहना होगा।
इंदौर
दो शराब तस्करों को किया जिलाबदर
- 03 Jan 2022