Highlights

इंदौर

दो शातिर चोर जीआरपी की गिरफ्त में

  • 09 Nov 2021

इंदौर। चलती ट्रेन वाइल्ड फोटो ग्राफर के लैपटाप,कीमती कैमरे सहित 9 लाख का माल चुराने वाले दो शातिर चोरों को जीआरपी ने गिरप्तार किया है। नागदा स्टेशन से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों से 9 लाख से ज्यादा का माल बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों इंदौर-जोधपुर ट्रेन में यात्रा करने वाले वाइल्ड फोटो ग्राफर सौमित्र पिता भूपेश शुक्ला,सुदामा नगर को चलती ट्रेन में एक बैग चोरी हो गया था। इसमें एक लैपटाप,दो कैमरे,दो लैंस समेत करीब 9 लाख रुपए का सामान रखा हुआ था। इस मामले में सौमित्र शुक्ला ने जीआरपी थाना इंदौर में केस दर्ज करवाया था। मामला उज्जैन इलाके का होने के कारण ये केस उज्जैन जीआरपी को भेज दिया गया था। वहां की टीम ने पड़ताल की तो सीसीटीवी में दो संदेही दिखाई दिए। फुटेज और हुलिए के आधार पर जीआरपी की टीम ने अनिल भाट उर्फ बंटी पिता शिवनारायण,शाजापुर एवं राहुल जैन उर्फ मोहन पिता विवेक जैन,राजस्थान को दबौचा। उनसे पूछताछ की तो दोनों ने वारदात कबूली। जीआरपी ने उनसे 9 लाख से ज्यादा का माल बरामद किया है। इनसे पूछताछ में अन्य चोरी की वारदातों का भी सुराग मिलने की संभावना है।