Highlights

इंदौर

दो शातिर बदमाशों से 12 मोबाइल 4 बाइक बरामद

  • 18 Aug 2023

इंदौर। विजयनगर पुलिस ने लूट के मामले में पांच और भंवरकुआ पुलिस ने दो आरोपियों को गिर तार किया है। विजयनगर पुलिस ने मोबाइल और बाइक चोरी करने वाले आरोपियों से 12 मोबाइल और 4 बाइक बरामद की है। भंवरकुआ पुलिस ने सीरीयल मोबाइल लूट की वारदात करने वाले दो आरोपियों से तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
 गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए मोबाइल लूट व बाइक चोरी की वारदात करने वाले पांच नशेडिय़ों को विजयनगर पुलिस ने बंदी बनाया है। लुटेरों के कब्जे से लूटे गए पांच मोबाइल व चार बाइक जब्त की गई है। विजयनगर टीआई रवींद्र गुर्जर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहीद पार्क के बाहर कुछ संदिग्ध बदमाश खड़े हुए हैं ये नशा कर रहे हैं। पुलिस टीम ने छापा मारकर नशा कर रहे पांच संदिग्धों की घेराबंदी की तो ये वहां से फरार होने की कोशिश में भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर इन्हें पकड़ा। इनके नाम आमिर पिता एजाज सैय्यद जल्ला कालोनी खजराना,अमने पिता एजाज नागौरी,अहमद नगर खजराना, गुड्डू पिता जलाउद्दीन पटेल,खजराना,सलमान पिता सलीम शेख खजराना और आशु उर्फ सलमान पिता अब्दुल हफीज,खजराना बताया गया है। आरोपियों ने विजयनगर, खजराना इलाके में मोबाइल लूट व बाइक चोरी करना कबूल किया। आरोपियों से 12 मोबाइल व चोरी की चार बाइक जब्त की गई है। इनसे पूछताछ की जा रही है,अन्य वारदातों का भी सुराग मिल सकता है।
मोबाइल लूटने वाले दो बंदी
भंवरकुंआ पुलिस ने मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिर तार किया है। गिर त में आए बदमाश पैदल चलने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे। बदमाशों ने एक ही दिन में भंवरकुंआ,आजाद नगर व तिलक नगर में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए तीन मोबाइल बरामद कर लिए हैं। भंवरकुंआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि 16 अगस्त को पालदा मेन रोड पर ट्रक ड्रायवर मनोहर पिता शांतिलाल प्रजापति,मूसाखेड़ी के साथ मोबाइल लूट की घटना हो गई थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस ने हुलिए के आधार पर गुल्ली उर्फ अंतिम मेहरा,न्यू इंदिरा एकता नगर व अजय ठाकुर,न्यू इंदिरा एकता नगर को दबौचा। आरोपियों ने एक ही दिन में तीन मोबाइल लूट की वारदातें कबूलंीं है,तीनो वारदात के मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की उ मीद है।