इंदौर। जूनी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चेन लूटेरों से पुलिस तब तक तीन वारदातों का माल बरामद कर चुकी है। आरोपियों के बारे में पता चला है कि इनके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। आरोपी आदतन नशेड़ी हैं और नशे के साथ मौज-मस्ती के शौक पूरे करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे।
जूनी इंदौर थानां अंतर्गत 13 जुलाई की रात वंदना खुबानी निवासी साधु वासवानी नगर अपने पति के साथ एक्टिवा पर सवार होकर राजवाडा से माणिकबाग रोड होते हुए वीर सावरकर नगर जा रही थी। उसी दौरान बाइक पर आए दो लुटेरे उनकी चेन लूटकर फरार हो गए थे। जूनी इंदौर पुलिस ने केस दर्ज किया था। दूसरी वारदात 30 जुलाई को हुई थी। राम हिंगोरानी निवासी निर्वाणा अपार्टमेंट गोपालबाग एक्टिवा से अपने घर गोपालबाग से टावर चौराहा तरफ जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली थी। तीसरे मामले में 1 अगस्त को सतीश पिता जयपाल वाधवा निवासी पाŸवनाथ कालोनी स्कूटर पर पत्नी के साथ खातीवाला टैंक में खरीदी के लिये जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके गले से चांदी की चेन लूटकर फरार हो गए थे। तीनों घटनाओं में वारदात का तरीका एक समान था जो स्कूटर सवार को अपना निशाना बनाकर गले से सोने-चांदी की चैन छीनकर भाग जाते थे। तीनों ही मामलों में जूनी इंदौर पुलिस ने केस दर्ज किए और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने सभी वारदातों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कुछ संदिग्ध नजर आए। इसके बाद इन फुटेज और मुखबिरों के सहारे आरोपियों की तलाश शुुरु कर दी गई। इसके साथ ही फुटेज में नजर आने वाली बिना नंबर की बाइक को भी तलाशा जाने लगा। गुलजार कालोनी में इसी तरह की चैकिंग के दौरान पुलिस को देखकर दो संदिग्ध बिना नंबर की बाइक से फरार होते दिखाई दिए।
पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। इस दौरान दोनों को सिंधी कालोनी से जूनी इन्दौर ब्रिज तरफ भागते देख पुलिस ने पीछा किया तो तेज बाइक भगाने के चक्कर में बदमाश ब्रिज चढ़ते समय बाइक स्लीप होने से सडक़ पर गिर गए। एक बदमाश पुलिस से बचने के लिये जूनी इन्दौर ब्रिज से नीचे कूद गया जिससे वह घायल हो गया। इन्हें थाने लाया गया।
आरोपियों से यह किया बरामद
पकड़ाए आरोपियों के नाम रोशनसिंह सिकलीगर,आकाश नगर,महादेव उर्फ माधव बोराडे, गुरुशंकर नगर बताए गए हैं। लगातार पूछताछ पर लूट की तीन घटनाओं का खुलासा किया गया। बदमाशों के कब्जे से सोने की दो चैन करीब दो तोले वजनी एवं चांदी की एक चेन वजनी करीब डेढ़ तौला कीमत करीब डेढ लाख रुपये व घटना में बिना नंबर की बाइक बरामद कर ली गई है।
इंदौर
दो शातिर लुटेरों ने अनेक वारदातें कबूली
- 05 Aug 2023