Highlights

इंदौर

दो शातिर लूटेरे पकड़ाए, रिटायर अफसर की पत्नी से टाप्स और नकदी लूटे थे

  • 27 Sep 2021

इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र में गत दिनों रिटायर्ड अफसर की पत्नी से सोने के टाप्स और हजारों रुपए नकदी से भरा बैग लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है। दोनों नशे के आदि हैं। दोनों को जब पकड़ा तो वह श्मशान में गांजा पी रहे थे।
पुलिस के मुताबिक गत 24 सितंबर को सेवानिवृत्त अधिकारी महेश पिता काशीराम शर्मा (गोयलनगर) ने दोपहर करीब सवा दो बजे हाईकोर्ट चौराहा स्थित एक ज्वेलर्स से टॉप्स खरीदे थे। उनकी पत्नी द्रोपदी ने एक बैग में टॉप्स रखे और बाइक पर बैठ कर घर पहुंची। जैसे ही शर्मा दंपती घर पहुंचे बाइक सवार दो बदमाश द्रोपदी से बैग लूट कर फरार हो गए। बैग में 35 हजार रुपये कैश भी रखे हुए थे।
पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज निकाले तो पता चला बड़ी ग्वोलटोवी और विनोबानगर की तरफ भागे है। सीएसपी निहित उपाध्याय,टीआइ संजयसिंह बैस ने आरोपियों की पहचान की और रविवार को कुणाल पिता बाबूलाल कैथवास व रोहित पिता शंकरलाल को तिलकनगर श्मशान से गांजा पीते हुए गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी के मुताबिक दोनों ने पूछताछ में द्रोपदी से बैग छीनना स्वीकार लिया है। यह भी बताया कि गांजा और ब्राउन शुगर का नशा करते है। लूटे गए रुपयों से नशीला पदार्थ खरीद लिया था। लूटने के पहले बाइक की नंबर प्लैट उलटी लगा ली थी।