Highlights

देश / विदेश

देश में कोरोना से 24 घंटे में 4,126 मौतें, 3,48,421 नए मामले

  • 13 May 2021

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 4,126 लोगों की मौत हुई है. यह संख्या मंगलवार को हुईं मौतों से कम है. मंगलवार को सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, कोरोना के नए मामले लगातार दूसरे दिन बढ़े हैं. मंगलवार को देश में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए थे जो बुधवार के मुकाबले कम हैं. बुधवार यानी पिछले 24 घंटे में देश में 3, 62,406 नए केस दर्ज किए गए हैं.

राजस्थान में कोरोना के 16,384 नए केस
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,384 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से इस दौरान 164 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में 2,09,110 मामले उपचाराधीन हैं. राज्य में अब तक इस महामारी से कुल 6,158 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में राज्य में 12,840 मरीज ठीक हुए.

गुजरात में 24 घंटे में 102 लोगों की गई जान 
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 11,017 नए मामले सामने आए और 102 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,14,611 हो गए और मृतकों की संख्या 8,731 हो गई. एक दिन में 15,264 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,78,397 हो गई. इसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 80.94 प्रतिशत हो गई.

झारखंड में कोरोना से 103 मौतें
झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 103 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 4365 नए मामले सामने आए. प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4085 हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 296895 हो गई है. प्रदेश में अब तक 238277 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 54533 अन्य संक्रमित उपचाराधीन हैं.

यूपी में 24 घंटे में 329 मौतें
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,863 नए केस सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में 74 लोगों की मौत हो गई. 

पश्चिम बंगाल में 20,377 नए मामले
पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 20,377 नए मामले दर्ज किए गए वहीं, 135 लोग इस महामारी की वजह से मौत के मुंह में समा गए. राज्य में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 10,53,117 हो गई है. 

तमिलनाडु में 293 लोगों की मौत
तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 30,355 मामले आए तथा 293 और लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 14,68,864 तथा मृतक संख्या 16,471 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 46 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,781 मामले सामने आए. जबकि एक दिन पहले मंगलवार को राज्य में 40,956 नए मरीज मिले थे. महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,26,710 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 816 मरीजों की जान चली गई. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 78007 हो गई है.

राजस्थान में कोरोना से 164 मौतें
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,384 नए मामले सामने आए जबकि प्रदेश में महामारी से 164 और मरीजों की मौत हो गई. आंकड़ों के अनुसार राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,384 मामले सामने आए है. प्रदेश में 2,09,110 मामले उपचाराधीन हैं.

केरल में टूटे सारे रिकॉर्ड
केरल में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में अबतक के सर्वाधिक 43,529 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,80,879 हो गए. राज्य में 24 घंटे में 95 लोगों की मौत हुई है. सोमवार को 30 हजार से कम नए मरीज मिले थे, हालांकि मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 37 हजार हो गई थी. दोनों दिन मौतें भी कम हुई थीं.

कर्नाटक में 500 पार मौतें
कर्नाटक में एक दिन बाद फिर मरने वालों का आंकड़ा पांच सौ को पार कर गया है. यहां 39,998 नए संक्रमित मिले हैं और 516 लोगों की मौत हुई है. वहीं, तमिलनाडु में 30 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं और 293 लोगों की जान गई है. 

मध्य प्रदेश में 8,970 नए मामले
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,970 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,00,202 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 84 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मरने वालों की संख्या 6,679 हो गई है. प्रदेश में कुल 7,00,202 संक्रमितों में से अब तक 5,83,595 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 1,09,928 मरीजों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली में 300 रोगियों की मौत
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,287 नए मामले सामने आए और 300 से अधिक रोगियों की मौत हो गई. हालांकि संक्रमण की दर 17 प्रतिशत पर आ गई है जो कि एक माह में सबसे कम है. इस अवधि के दौरान 14,071 लोग ठीक हुए. फिलहाल उपचाराधीन रोगियो की संख्या 82,725 है, जो एक दिन पहले 83,809 थी. राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 13,61,986 पर पहुंच गई है जबकि कुल 20,310 रोगी दम तोड़ चुके हैं. प्रदेश में 12.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.

बिहार में 9863 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 74 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 3503 हो गई जबकि 9863 नए मामले सामने आने से इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 622433 हो गई. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 74 मरीजों की मौत हुई. बिहार में अबतक 519306 मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर स्वस्थ हुए 12265 मरीज भी शामिल हैं.

credit- aajtak.in