Highlights

इंदौर

देश में पहली बार मूक-बधिरों को दिए सायबर सुरक्षा टिप्स

  • 19 Apr 2023

607 कार्यशालाओं में 4 लाख से अधिक को दी गई समझाईश
इंदौर। अति. पुलिस महानिदेशक कई वर्षों से सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने देश-विदेश में कई कार्यशालाओं को संबोधित किया है । अभी तक ब्लेक रिबिन इनिशिएटिव अभियान के अंतर्गत 607 कार्यशालाओं में 4 लाख से अधिक नागरिकों को जागरूक किया है । वहीं 608वीं कार्यशाला मूक-बधिरों के लिए इंदौर डेफ्थ बिलिंगुअल अकेडमी में लेकर दिव्यांगों को भी सायबर अपराध से बचने के गुर सिखो।
उक्त संस्था पूरे देश में मूक-बधिर बच्चों को स्कूली एवं स्नातक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है । कार्यशाला में उपस्थित मूक-बधिरजनों तक प्रभावी रूप से संदेश पहुंचाने के लिए सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ की मदद ली गई। सोमवार को हुई इस कार्यशाला में 260 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सायबर सुरक्षा के संबंध में प्रभावी संदेष प्राप्त किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों की समस्याओं का भी सांकेतिक भाषा में समाधान किया गया। तीन घंटे तक चली कार्यशाला अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल रही । कार्यशाला को सफल बनाने में एकेडमी के असिस्टेंट कॉलेज को-आर्डिनेटर गौरव वर्मा के साथ ही मूक-बधिर संगठन के अध्यक्ष मुरलीधर धामानी, संस्थापक उषा पंजाबी, राजकुमार पंजाबी तथा प्राचार्या मोनिका पंजाबी ने एवं डॉं. कपूर की टीम की निरीक्षक पूनम राठौर व अन्य का सराहनीय योगदान रहा ।