Highlights

इंदौर

दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषण

  • 23 Feb 2022

इंदौर। एक युवती को उसका ही परिचित बहाने से अपने साथ एक कमरे पर ले गया और दुष्कर्म कर उसका वीडिया बना लिया। बाद में यह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार 19 साल की पीडि़ता की रिपोर्ट पर धीरज पिता विनोद खंडेलवाल निवासी रतलाम के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडिता रतलाम की रहने वाली होकर इंदौर में पढाई कर रही हैं । आरोपी पूर्व मे रतलाम मे कई बार पीडिता के साथ छेडछाड करता एवं प्यार करने का बोलकर शादी करने का बोलता था, जिसकी रिपोर्ट पीडिता ने रतलाम मे की थी । नवंबर 2021 में आरोपी पीडिता को इंदौर मे मिला एंव प्यार करने का बोलकर शादी करने की लालच देकर अपनी बाईक  पर बैठाकर किसी कमरे मे ले गया जहा उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये एंव मोबाईल मे अश्लील विडियो बना लिया और बोला कि अगर तुमने मेरी कही भी कोई शिकायत कि तो मै यह विडीयो वायरल कर दुंगा।उसके बाद धीरज ने विडियो वायरल करने की धमकी देकर अनेक बार पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाये । मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्दी ही उसे गिरफ्त में लिया जाएगा।
सैन्य कर्मी ने किया युवती से दुष्कर्म
एक सैन्य कर्मी ने युवती से पहले दोस्ती की और बाद में उसके साथ दुष्कर्म कर लिया। यही नहीं, शादी का दबाव बनाने पिता को अश्लील फोटो-वीडियो भेज दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। भंवरकुआ थाना प्रभारी संतोष दूधी को फरियादिया ने बताया कि वह मंडलेश्वर में वर्ष 2015 में 12वीं में पढ़ती थी। वहां उसकी दोस्ती कपिल पाटीदार से हो गई। वर्ष 2016 में युवती सरदार पटेल कालेज से बीएससी कर रही थी, जबकि आरोपी बीकाम सेंकड ईयर का छात्र था। वर्ष 2017 में कपिल का जन्मदिन था। कपिल ने जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवती के कई फोटो खींचे और वीडियो बना लिए। युवती वहां से इंदौर रहने आ गई। कपिल ट्रेनिंग के लिए लद्दाख चला गया। वर्ष 2018 में कपिल ने इंदौर आकर चितावद में अपने दोस्त के घर मुझे बुलाया और फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। उसने मुझसे शादी करने का दबाव बनाया। मेरे परिजन ने उससे शादी करने से मना कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने मेरे पिता को फोटो-वीडियो भेज दिए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।