इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के पटेल मोहल्ले में किराए से रहने वाली बत्तीस वर्षीय महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने रविवार को बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि नगर के पटेल मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली 32 वर्षीय विवाहित महिला ने सोमवार को अपने पति के साथ थाने पर पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पड़ोसी अंकित पिता प्रताप सिंह सेन (27) जबरदस्ती उसके कमरे में घुस गया और दरवाजा बंद कर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद वह फरार हो गया। इसके बाद महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सोमवार देर शाम आरोपी अंकित सेन को भोपाल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इंदौर
दुष्कर्म का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार
- 24 Jan 2024