पुलिस घर पहुंची तो निभाई जा रही थी हल्दी की रस्म
इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने युवती की शिकायत पर रेप के मामले में केस दर्ज किया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को शादी के मंडप से ही उठा लिया। पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तब उसकी हल्दी की रस्म निभाई जा रही थी। आरोपी इंदौर में युवती से रेप करने के बाद फरार हो गया था। युवती की शिकायत के बाद से पुलिस उसे ढूंढ रही थी। शिकायत करने वाली युवती ने बताया था कि 21 मई को आरोपी दूसरी लड़की से शादी रचाने जा रहा है।
टीआई शशिकांत चौरसिया के मुताबिक इलाके में रहने वाली एक युवती ने डोंगर सिंह कुशवाह निवासी ग्वालियर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। आरोपी के बारे में युवती ने बताया था कि वह ढाई साल से उसे शादी के नाम पर धोखा दे रहा है। इसके बाद युवती से जानकारी लगी थी कि वह इस समय ग्वालियर में है ओर शादी करने वाला है। पुलिस ने वहां तत्काल एक टीम भेजकर उसे गिर तार कर लिया। आरोपी सहायता समूह में लोन का काम करता है। यहीं से युवती से उसकी पहचान हुई थी। पुलिस की टीम जब ग्वालियर पहुंची तो यहां रिश्तेदारों ने उन्हें रोका। लेकिन बाद में पुलिस ने मामले की जानकारी रिश्तेदारों को दी तो उन्होंने डोंगरसिंह को लेकर रोक टोक नहीं की।
इंदौर
दुष्कर्म का आरोपी रचा रहा था शादी
- 20 May 2023