इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र के गोल चौराहे पर बाइक सवार की सडक़ हादसे में जान चली गई। राऊ पुलिस ने बतायाकि दीपक पिता सीताराम निवासी राऊ निजी कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार रात को वह काम खत्म कर घर लौट रहा था और किसी भारी वाहन ने उसे गोल चौराहे के पास चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस टक्कर मारने वाले चालक की तलाश कर रही है।
द्वारिकापुरी में रहने वाली सीमा के पास बेटमा से कुछ डाक्टरों का फोन आया और कहा कि आपके पति भंवरसिंह का एक्सीडेंट हो गया है उन्हें इंदौर रेफर किया जा रहा है। एमवाय अस्पताल में भंवरसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। भंवरसिंह निजी कंपनी की स्टाफ बस चलाता था। हादसा कैसे हुआ इसकी पुलिस जांच कर रही है। एक अन्य घटना में भंवरकुंआ चौराहे पर बाइक सवार राहुल चौधरी, मूसाखेड़ी को सेज यूनिवर्सिटी की बस ने टक्कर मार दी। घटना में उसे गंभीर चोट आई है। पुलिस ने बस चालक पर केस दर्ज किया है।
इंदौर
दो सडक़ हादसों में दो की गई जान
- 01 Jul 2024