Highlights

इंदौर

दो सड़क हादसे, दो युवकों की मौत, एक ट्राले के नीचे दबा, दूसरे पर लोडिंग वाहन पलटा

  • 09 Dec 2021

इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक हादसे में जहां सीमेंट से भरे ट्राले के नीचे दबकर युवक की जान चली गई, वहीं दूसरे हादसे में लोडिंग वाहन पलटने से क्लीनर मौत का शिकार हो गया।
पहला हादसा गौतमपुरा थानांर्गत हुआ। इंदौर-इंगोरिया मार्ग पर देसी शराब की दुकान के पास मोड़ पर ग्राम छडौदा का एक युवक कन्हैयालाल पिता लालजी उम्र 45 साल गाड़ी एमपी 09 एनएच 4679 से गौतमपुरा मंडी में सब्जी लेने के लिए जा रहा था तभी पीछे से सीमेंट से भरा हुआ ट्राला उसके ऊपर आकर पलट गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
कन्हैया लाल रोज अपने गांव से गौतमपुरा मंडी से सब्जी खरीद कर गांव में बेचने जाता था। सुबह घर से सब्जी लेने के लिए निकला था मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तब घर वालों ने उसकी छानबीन की तो पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है। किसी को नहीं पता था कि ट्राले के नीचे कोई दबा हुआ है। शाम पांच बजे पलटे ट्राले को जब सीमेंट मालिक ने अपने दूसरे ट्राले में सीमेंट की बोरियां भरना शुरू की तब शाम उसमें दबा हुआ व्यक्ति दिखा। इसके बाद गौतमपुरा पुलिस को सूचना दी गई। गौतमपुरा पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्राले के नीचे से युवक केशव को निकाला और पंचनामा बनाया।
दूसरा हादसा बेटमा थाना क्षेत्र का है। यहां बटला फली से भरा लोडिंग वाहन डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी खा गई। दुर्घटना में क्लीनर की मौत हो गई वहीं चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बुधवार को इंदौर-अहमदाबाद मार्ग स्थित गांव बिजेपुर के समीप हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार लोडिंग वाहन एमपी 09 जीएफ 0411 गांव रूपाखेड़ा (धार) से बटला फली के कट्टे भरकर इंदौर चोइथराम मंडी के निकला था। बेटमा से गुजरने के दौरान वाहन गांव बिजेपुर के समीप असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलटी खा गया। दुर्घटना में वाहन में सवार क्लीनर राकेश मदनलाल 26 साल निवासी रूपाखेड़ा (बदनावर) जिला धार वाहन के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुचें देपालपुर डायल 100 वाहन के श्रीकृष्ण जाट व बेटमा डायल 100 वाहन के जगदीश पटेल एवं हाइवे पेट्रोलिंग के आशीष जाट ने गाड़ी के नीचे दबे शव को बाहर निकलवा कर उसे सरकारी अस्पताल भिजवाया।