Highlights

सिरोही

दो सड़क हादसों में कुल 11 लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

  • 16 Sep 2024

सिरोही. राजस्थान के सिरोही में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में रविवार रात एक जीप और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई. वहीं इस हादसे में लगभग एक दर्जन अन्य घायल हो गए.
इस घटना को लेकर सिरोही के एसपी अनिल कुमार ने कहा कि जीप गलत दिशा में जा रही थी और ट्रक से टकरा गई. उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
बता दें कि आज ही कोटा में भी हुए एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि बूंदी जिले में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को टक्कर मार दी, जिससे छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गई.
हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ जब मध्य प्रदेश के देवास जिले के रहने वाले नौ तीर्थयात्री सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे. मृतकों की पहचान मदन नायक, मांगीलाल नायक, महेश नायक, राजेश और पुनम के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 16-40 साल के बीच थी. मृतकों में से एक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हिंडोली पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर पवन मीना ने बताया कि ट्रक सड़क के गलत दिशा में मुड़ गया और वैन से टकरा गया. ट्रक की तलाश शुरू कर दी गई है.
साभार आज तक