Highlights

इंदौर

दो सड़क हादसों में दो की मौत

  • 03 Jan 2022

इंदौर। एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब वह काम पर से घर लौट रहा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार हादसा खंडवा रोड पर हुआञ मृतक का नाम अनिल पिता मोहनलाल निवासी खंडवा रोड है। रिश्तेदार भरत के अनुसार अनिल टाइल्स लगाने का काम करता था। कल रात वह काम पर से लौट रहा था तभी उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां से परिवार वालों को सूचना मिली। इलाज से पहले ही अनिल ने दम तोड़ दिया।
इसी प्रकार बाणगंगा पुलिस ने बताया कि बाबूपराग का भट्टा में रहने वाला मनीष पिता ललित 28 दिसंबर को एक्टिवा से कब्रिस्तान के पास बाणगंगा से जा रहा था तभी ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां मनीष ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
सिटी बस की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त
छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि खेतिया में रहने वाले दीपक ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कार लेकर लालबाग के सामने अंग्रेजी वाइन शाप के सामने महूनाका से जा रहा था तभी सिटी बस एमपी 09 एफए 8563 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर सिटी बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।