Highlights

इंदौर

परिवार ने पड़ोसन को किया घायल

  • 01 Oct 2024

उधारी के रुपयों को लेकर हुआ था विवाद
इंदौर। एक महिला पर परिवार ने हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी पक्ष को किराया देने के लिए पैसों की जरूरत थी, उन्होंने फरियादी महिला से पैसा उधार लिया था। पैसे लेने गई तो आरोपियों ने गालियां देते हुए हमला कर दिया। दंपति ने महिला को मारा पीटा तो आरोपी के बेटे ने चाकू ही मार दिया ।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि मधु पति देवेंद्र विश्वकर्मा निवासी सत्य सांई कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी सुमन, उसके पति और बेटे के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया गया है । पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सुमन ने उससे कहा कि उसे किराया देना है 8 हजार रुपए की जरूरत है। मधु ने पड़ोसन होने के नाते उसकी मदद करते हुए 8 हजार रुपए उधार दे दिए । मधु को पैसों की जरूरत पड़ी तो वह सुमन के घर गई और पैसे मांगने लगी। इसी बात को लेकर आरोपी पक्ष नाराज हो गया । आरोपियों ने पैसे नहीं देने की बात कहते हुए गालियां देना शुरू कर दी। मधु के साथ जमकर मारपीट की । इसी दौरान सुमन का लडका वहां आया उसने चाकू निकाला और मधु के गाल और हाथ में चाकू मार दिया।