Highlights

इंदौर

दूसरा डोज लेने में परहेज

  • 29 Sep 2021

5.50 लाख लोग ड्यू डेट के बाद भी नहीं लगवा रहे वैक्सीन का दूसरा डोज
इंदौर। पहले डोज का 100 फीसदी तथा दूसरे डोज का 50 फीसदी टारगेट क्रॉस करने के बाद अब इंदौरी दूसरे डोज के मामले में लापरवाह होने लगे हैं। तीन दिन पहले जिले में दूसरे डोज का 50 फीसदी टारगेट हो गया था, लेकिन उसके बाद डेढ़ फीसदी भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ। सोमवार को ह्यवैक्सीनेशन महाभियान 4.0ö में 90 हजार डोज लगाने का टारगेट था लेकिन 42 हजार लोगों ने ही वैक्सीन लगाई। खास बात यह कि अभी 14 लाख लोगों का दूसरा डोज बाकी है और उनमें से भी 5.50 लाख लोग तो वे हैं जिनका 84 दिन का ड्यू पीरियड पूरा हो चुका है। इसके बावजूद वे गंभीर नहीं है। अब इन लोगों को नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर के माध्यम से रिमाइंडर भेजे जाएंगे और अलग-अलग माध्यम से दूसरा डोज लगवाने के प्रयास किए जाएंगे।
16 जनवरी 2021 से शुरू हुए वैक्सीनेशन के बाद जिले में पात्र 28,92,053 लोगों को पहला डोज लग चुका है जबकि 14,85,872 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। यानी दूसरा डोज 51.32 फीसदी हो चुका है व 49 फीसदी लोग बाकी हैं। ये लोग लगातार वैक्सीनेशन होने के बाद भी आगे नहीं आ रहे हैं। अधिकांश तो ऐसे लोग हैं जिन्होंने यह मान लिया है कि वे पहले डोज के बाद सुरक्षित हैं और दूसरा डोज कभी भी लगा लेंगे, इसी सोच के कारण उनकी ड्यू अ?वधि को काफी समय हो गया है। कुछ लोग ऐसे हैं जो नौकरीपेशा होने के कारण टाइम नहीं निकाल पा रहे हैं। इसके अलावा कई लोग रविवार अ?वकाश के भरोसे रहते हैं, लेकिन उस दिन केवल सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में वैक्सीनेशन होता है व रोज की तरह अलग से कई सेंटर नहीं बनते, इसके चलते लेटलतीफी हो रही है।
इधर, स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन और टीमें है, इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है। जिले के लोगों ने पहले डोज में जज्बा दिखाया और दूसरा डोज भी 50 फीसदी हो गया, ऐसे में अब बाकी 50 फीसदी में मशक्कत हो रही है। जिला प्रशासन की भी कोशिश है कि दिसंबर तक ही नहीं बल्कि जल्दी दूसरा डोज पूरा हो लेकिन लोग आगे नहीं आ रहे हैं।