Highlights

देश / विदेश

दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की मौत

  • 22 May 2021

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देशभर में जारी है. कोरोना संकट में लोगों की ढाल बने डॉक्टरों की भी जान गई है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देशभर में 420 डॉक्टरों की मौत हुई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिल्ली के 100 डॉक्टरों की मौत हुई है.
इसके अलावा बिहार में 96, यूपी में 41 डॉक्टरों की कोरोना के चलते मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में 26, असम में 3, गुजरात में 31, गोवा में 2, हरियाणा में 2, महाराष्ट्र में 15, मध्य प्रदेश में 13 डॉक्टरों की जान गई है. सबसे कम पंजाब और पुडुचेरी में है. यहां एक-एक डॉक्टर की मौत हुई है. झारखंड में भी आईएमए ने दूसरी लहर में मारे गए डॉक्टरों की लिस्ट जारी की है.
यूपी में रिकॉर्ड टेस्टिंग
उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना की रिकॉर्ड टेस्टिंग हुई है. एक दिन में यूपी में 3.07 लाख टेस्ट किए गए हैं. ऐसा करने वाला यूपी पहली राज्य बना है. यूपी में राहत की बात यह है कि टेस्टिंग बढ़ने के बाद भी सूबे में नए मामलों में कमी देखी गई है. यूपी में टोटल एक्टिव केस की संख्या एक लाख से नीचे आ गई है.
यूपी में 21 दिनों के भीतर 2.15 लाख केस घटे हैं. इसके साथ ही 4 करोड़ 65 लाख टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है. इसके अलावा यूपी सबसे ज्यादा नौजवानों को वैक्सीन का सुरक्षा कवर देने वाला पहला राज्य बन गया है. यहां18 से 44 साल की उम्र के 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
तमिलनाडु में लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार 
तमिलनाडु के सीएम ने शनिवार को डॉक्टरों और विशेषज्ञों संग बैठक की. सूत्रों के मुताबिक एक्सपर्ट्स ने उन्हें लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि सूबे में लॉकडाउन बढ़ाने और इसे और सख्त करने से आगे परिणाम और बेहतर नजर आएंगे. इस मीटिंग के बाद सीएम विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. जिसके बाद इस संबंध में लिए गए फैसले का ऐलान होगा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के परिवारों को मिलेंगे 50 लाख
यूपी में कोरोना से संबंधित ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के बाद अपनी जान गंवाने वाले बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के आश्रितों को एकमुश्त 50 लाख रूपये की राशि दी जाएगी.बाल विकास पुष्टाहार की निदेशक सारिका मोहन ने इस संबंध में जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं. विभाग की तरफ से कहा गया है कि अभी तक विभाग के 11 अधिकारी, कर्मचारी और 72 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहायकों का कोविड-19 से निधन हो चुका है. अब भी विभाग के 426 अधिकारी, कर्मचारी और 441 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कोरोना से संक्रमित हैं.
ब्लैक फंगस परेशानी का सबब
उत्तराखंड के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान ऋषिकेश में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों में वृद्धि हो रही है. ऋषिकेश एम्स में अबतक 61 मामले ब्लैक फंगस के सामने आ चुके हैं जिसमें से अभी तक 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.  24 घंटे में ब्लैक फंगस के दो मरीजों ने ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया है. ब्लैक फंगस से ग्रसित मेरठ निवासी एक व्यक्ति और एक देहरादून निवासी मरीज की मौत हुई है. 
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 4194 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना के चलते अबतक 295525 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल कोरोना के 29,23,400 सक्रिय मामले हैं. वहीं, बंगाल में भी ब्लैक फंगस से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. कोलकाता के शंभूनाथ अस्पताल में एक युवती की शनिवार को ब्लैक फंगस से मौत हो गई.
credit- aajtak.in