इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान कई बड़े राज नेताओं के आने से पूर्व शहर में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर नवल किशोर पिता मोहन प्रसाद कुशवाह उम्र 42 वर्ष भागने लगा।
पुलिस की ओर से नवल किशोर को घेराबंदी कर पकड़ कर तलाशी ली गई, तो नवल के पास से एक बारह बोर का देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी नवल किशोर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को धार न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने बताया कि आगमी दिनों में चुनाव प्रचार के लिए शहर में कई राजकीय नेताओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए शहर में लगातार आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
1111111111111
लोडिंग चालक को किया घायल
इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र के सैफी नगर में विवाद के चलते बदमाश ने लोडिंंग रिक्शा चालक को कैंची मारकर घायल कर दिया। घायल युवक आशीष यादव ट्रांसपोर्ट पर पार्सल पहुंचाने जा रहा था, तभी दो बाइक सवारों ने लोडिंग टक्कर मार दी, जिस पर आशीष ने उन्हें ठीक से गाड़ी चलाने को कहा। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसी दौरान जब विवाद बड़ा तो दोनों बाइक सवारों ने अपने परिचितों को बुलाकर पीट दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
इंदौर
देसी कट्टे के साथ पकड़ाया
- 04 Nov 2023