नोएडा। एनसीआर दो स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद छात्रों को घर भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस, बम स्क्वॉड, फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौजूद हैं जो परिसर की जांच कर रही हैं। धमकी शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली के एल्कॉन पब्लिक स्कूल और नोएडा के शिव नादर स्कूल को भेजी गईं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली है। डीसीपी नॉर्थ दिल्ली ने बताया कि उन्हें इसे लेकर सुबह 07:42 बजे धमकी भेजे की जानकारी मिली।
धमकी मिलने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों को बुलाकर पूरे परिसर की जांच करवाई जा रही है। पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड पूरे कैंपस की जांच कर रहा है। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है। शिव नादर की स्कूल प्रिंसिपल ने धमकी को लेकर अभिभावकों को मैसेज भेजा है। जिसमें उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को घर पर ही रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया है कि जो बच्चे स्कूल बस में बैठ चुके हैं उन्हें वापस भेजा जा रहा है। धमकी मिलने के बाद छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसओपी का पालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें घर भेज दिया गया है। स्कूलों को एक हफ्ते में दूसरी बाद धमकी दी गई है। इससे पहले बुधवार को चार स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
दो स्कूलों, दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी

- 07 Feb 2025