Highlights

इंदौर

दोस्त का अपहरण किया, कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया

  • 19 Nov 2024

इंदौर। लसूडिया थाने में 18 साल के बीकॉम सेकेण्ड ईयर के स्टूडेंट ने रेप केस में फंसे आरोपी आदित्य और संदीप वर्मा पर रविवार को अपहरण और कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने व मारपीट करने की धाराओं में भी केस दर्ज कराया है, टीआई तारेश सोनी ने बताया कि घटना 21 अक्टूबर की है।
छात्र ने बताया कि वह उसकी दोस्त के इंस्टाग्राम आईडी से मिलने के लिये मैसेज आया। जिसमें उसने तलावली चांदा तरफ बुलाया। यहां पर वह अपनी युवती दोस्त का इंतजार कर रहा था। तब वहां एक पिकअप गाड़ी में आदित्य,संदीप व अन्य लोग आए। उन्होंने गाड़ी में बैठाया और आगे ले गए। यहां रास्ते में कपड़े उतरवाकर उसका वीडियो बनाया और मारपीट की। उन्होंने युवती से मिलने की बात पर धमकाया। वही बाइक पर बैठाकर बाद में तालाब के पास छोड़ गए। छात्र ने डर के चलते यह बात किसी को नही बताई। युवती को जब आदित्य धमका रहा था तो वह थाने पहुंची। यहां पर उसने बताया कि उसके दोस्त के साथ भी आरोपियों ने इस तरह की हरकत की है। पुलिस ने बाद में छात्र के बयान पर अपहरण, मारपीट और अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में अभी एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, बाकी की तलाश जारी है।
रास्ते से हटाने बनाया वीडियो
आदित्य से पहले युवती की दोस्ती थी। दोनों साथ घूमते थे। बाद में अन्य युवक से दोस्ती कर ली। यह बात आदित्य को खटकती थी। उसने बदला लेने की नीयत से युवती की आईडी से युवक को मैसेज कर बुलाया और उसके साथ मारपीट कर वीडियो बना लिया। टीआई सोनी के मुताबिक आरोपियों ने वीडियो वायरल नही किया था। युवक को रास्ते से हटाने के लिये उसे अपने पास रखा हुआ था।