Highlights

इंदौर

दोस्त के चक्कर में पत्नी की मारपीट

  • 17 Jun 2021

 इंदौर। मच्छी बाजार निवासी शाबिया की शिकायत पर पंढरीनाथ थाना पुलिस ने पति इब्राहिम सोनू के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। महिला ने कल डीआइजी मनीष कपूरिया को शिकायत की थी। उसका आरोप है कि पति का बुशरा शेख से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसके कारण तीन तलाक भी दे चुका है।
पंढरीनाथ थाना पुलिस के मुताबिक अपोलो टावर में सेल्समैन इब्राहिम सोनू से 8 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसका छह साल का एक बच्चा भी है। सोनू पिछले लॉकडाउन से ही परेशान कर रहा है। रायबरेली(उप्र) की बुशरा शेख से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। 9 जून को सोनू के मोबाइल पर बुशरा का कॉल आया तो शाबिया ने उठा लिया। आवाज सुनकर बुशरा ने फोन काट दिया लेकिन शाबिया ने दोबारा कॉल कर दो बात सुना दी। इस बात पर सोनू ने शाबिया के साथ मारपीट कर दी।