Highlights

इंदौर

दोस्तों के बीच विवाद में चाकूबाजी, दो घायल

  • 04 Aug 2021

इंदौर। दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान हुई चाकूबाजी में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
घटना चंदननगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि एक पक्ष से नाजिश उर्फ नाजाइश पिता नौशाद निवासी ई-सेक्टर की शिकायत पर सलमान और सोहेल दोनों निवासी ग्रीन पार्क कांकड़ बस्ती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से मो. सोहेल पिता साबिर की शिकायत पर नाजिश के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार दोनों ही पक्ष आपस में दोस्त हैं, जो गीतानगर आयशा मस्जिद के पीछे रात को बैठे थे। किसी बात पर आपस में कहासुनी हो गई। विवाद ऐसा बढ़ा कि एक दूसरे से मारपीट शुरू कर दी और चाकू निकालकर एक-दूसरे को घायल कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।-
शराब के लिए बहाया खून
शराबियों ने एक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। भंवरकुआ पुलिस ने रजत पिता रूप सिंह यादव निवासी बाबूलाल नगर पालदा की शिकायत पर विकास नाथ और उसके साथी कुणाल, नवीन मीणा व अन्य के खिलाफ वसूली, चाकूबाजी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरियादी कल पालदा में प्रियांशी मोबाइल के सामने से गुजर रहा था तभी आरोपियों ने उसे रोका और शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। फरियादी ने इनकार किया तो आरोपी गाली देते हुए मारपीट की और चाकू मारकर भाग निकले।