Highlights

राज्य

दोस्त ने की बेइज्जती तो जान दे दी

  • 21 Aug 2021

छिंदवाड़ा। कहते हैं जरूरत में दोस्ती दोस्त के काम आता है, लेकिन मोहखेड़ में जरूरत पडऩे पर एक दोस्त को अपने दोस्त से पैसा मांगना इस कदर भारी पड़ा उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। कामठी गांव में रहने वाले मोहन भादे ने जरुरत पर दोस्त से पैसा उधार लेकर अपनी मोटर साइकिल गारंटी के तौर पर दोस्त को थमा दी थी, लेकिन पैसों की मांग को लेकर एक दिन सावर्जनिक रुप से दोस्त ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद इसने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच में हुए खुलासे के बाद इस युवक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मोहखेड़ पुलिस ने बताया कि कामठी निवासी 32 वर्षीय मोहन पुत्र तुकाराम भादे नामक युवक खेती - किसानी करता है। जरूरत पडऩे पर मोहन ने अपने दोस्त कामठी निवासी 42 वर्षीय अजय पुत्र जगदीश किनकर से 20 हजार रुपए उधार लिए थे। इसके एवज में मोहन ने अपनी मोटर साइकिल भी अजय को दे दी थी, लेकिन गत 11अगस्त के दिन बाजार चौक कामठी में अजय ने मोहन से पैसों की मांग की, जब मोहन ने फिलहाल पैसा देने से इनकार किया तो अजय ने उसे सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया था।
घर जाकर मोहन ने जहर का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान के मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया तो ये खुलासा हुआ। इसके बाद अजय किनकर के खिलाफ धारा 306 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।