इंदौर। एक युवक पर उसके ही दोस्त ने जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार रामदेव बाबा मंदिर में रहने वाले 35 वर्षीय बबलू पुत्र महेश चौहान ने कड़ाबीन निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ कालू के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कराया है।
मल्हारगंज थाना पुलिस के मुताबिक बबलू ने बताया कि शनिवार सुबह करीब आठ बजे आरोपित मिला और अपने किराए के कमरे पर चलने के लिए कहने लगा। बबलू आरोपित मोहम्मद हुसैन के यहां चला गया। वहां आरोपित ने गांजा पीने के लिए कहा तो फरियादी ने मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपित ने फरियादी के गले पर चाकू से वार कर दिया। इसमें फरियादी बबलू के गले से खून निकलने लगा। वह बाहर आया और चिल्लाया। आरोपित वहां से भाग गया। लोगों ने देखा तो उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और बयान के आधार पर केस दर्ज किया।
इंदौर
दोस्त ने किया जानलेवा हमला
- 02 Aug 2021