नई दिल्ली. दिल्ली में गार्ड से दुर्व्यवहार करने वाले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आवारा युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 32 साल के आरोपी को दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके से पकड़ा गया है.
पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला आरोपी रवींद्र एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में मजदूर के रूप में काम करता था और कुछ समय पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी. वह नौकरी छोड़कर डीडीए पार्क में रहने लगा जिसके बाद एक सुरक्षा गार्ड उसे खाना देता था.
घटना 9 मार्च को हुई जब अजय नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर गार्ड के साथ दुर्व्यवहार किया. रवींद्र ने उसकी हत्या करके बदला लेने का फैसला किया. यह मामला तब सामने आया जब 9 मार्च को पुलिस को अजय (24) के बारे में शिकायत मिली.
पुलिस को अजय की आखिरी लोकेशन राजपुर खुर्द एक्सटेंशन के डीडीए पार्क के पास मिली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, बाद में इलाके की जांच करने पर उन्हें उसका शव पार्क के पास पड़ा हुआ मिला.
अधिकारी ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज में अजय को एक अन्य व्यक्ति के साथ पार्क में जाते हुए देखा गया, लेकिन उन्हें बाहर आते हुए नहीं देखा गया. उन्होंने कहा कि पार्क के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संदिग्ध को मोबाइल फोन पर बात करते हुए पाया गया.
साभार आज तक
दिल्ली
दोस्त ने पार्क में शराब पिलाकर घोंट दिया गला, फिर मोबाइल और जूते लेकर हो गया फरार
- 16 Mar 2024